नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको भारतीय किसान पर निबंध हिंदी में बताऊंगा अगर आप Bharatiya Kisan Par Nibandh पढ़ना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ सकते हैं इसमें आपको भारतीय किसान के बारे में सभी जानकारी आसान शब्दों में मिल जाएगी।

भारतीय किसान पर निबंध
प्रस्तावना:-
भारत देश एक किसान प्रधान देश है, हमारे भारत में बहुत ज्यादा लोग किसानी करते हैं और किसान का जीवन बड़ी कठिनाई से भरी होती है, लेकिन फिर भी किसान हमारे देश के लिए अनाज उगाते हैं जिससे हमारे पूरे देश का पेट भरता है।
भारतीय किसान
भारतीय किसान अपने खेतों में काम करते हैं और उस खेत से कई प्रकार के अनाज फल सब्जियां उगाते हैं और उस अनाज और फल से सभी लोगों का पेट भरता है किसान दिन रात मेहनत करके अपने खेत और फसल की रखवाली और सेवा करता है जिससे उनका फसल और अच्छा हो।
लगभग सभी किसान गांव में रहते हैं और सभी किसानों के पास बैल या ट्रैक्टर होता है जिससे खेत की जुताई की जाती है, पहले के समय में किसान बैल से ही सारा काम करते थे लेकिन आधुनिक समय में किसानों को थोड़ा राहत हुआ है।
एक किसान रोज सूरज निकलने से पहले उठता है और अपने खेत की तरफ अपने अनाज को देखने के लिए चल देता है कि कहीं कोई नुकसान तो नहीं हो गया है क्योंकि किसानी में सबसे ज्यादा नुकसान ही होता है यहां पर सभी किसानों की मेहनत दांव पर लगी रहती है।
हर किसान धरती मां को पूजता है, क्योंकि धरती मां उन्हें अन्न प्रदान करते हैं जिससे पूरे देश का पेट भरता है, अगर किसान खेतों में अनाज ना हुआ है तो पूरे भारत पर भुखमरी का संकट आ जाएगा।
किसान अपने खेतों में कई तरह के फसल उगाते हैं जैसे कि गन्ना भान मटर प्याज आलू धनिया सब्जी बैगन टमाटर इत्यादि फल और सब्जियां उगाते हैं और जब फसल तैयार हो जाता है तो किसान उसे बाजार में बेच देता है और वहां से सभी लोग खरीद कर खाते हैं।
किसान की छवि और महत्व
किसान हम भारतीयों के लिए अनाज उगाता है फिर भी भारत में कुछ लोग किसानों को गवार समझते हैं और उन्हें बहुत नीचा समझा जाता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, हमारे देश में हर व्यक्ति एक समान है, और कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, और हमारे देश के लिए दो ही लोग ऐसे हैं जो बहुत मेहनत कर रहे हैं पहले जवान है और दूसरे किसान हैं इसीलिए कहा गया है।
जय जवान जय किसान
क्योंकि जवान देश की सीमा पर रहकर अपने मातृभूमि की रक्षा करता है और किसान उस देश में रहकर सभी देशवासियों के लिए अन्न उगाता है जिससे सभी लोगों का पेट भरा जा सके।
और किसान बहुत ही ज्यादा मेहनत करता है तब जाकर कोई अनाज तैयार होता है, और हमारे देश में अनाज की बहुत ज्यादा बर्बादी भी हो रही है अगर उस अनाज के पीछे कोई मेहनत की कद्र कोई करें तो वह अनाज नहीं फेकेगा।
किसान की मुश्किलें
किसान के जीवन में बहुत सारे मुश्किलें होती हैं और इस पर कोई ध्यान नहीं देता है जब भी सरकार की तरफ से कोई नई सेवा लाई जाती है तो उस में हेराफेरी कर दी जाती है जिससे किसानों को पूरी तरह से उस सेवा का लाभ नहीं पहुंचता है और उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
जब भी किसान अनाज उगाता है तो कभी-कभी प्राकृतिक आपदा के कारण जैसे की बारिश तूफान आग इन सब से फसल खराब हो जाता है जिससे किसानों का बहुत ही ज्यादा नुकसान हो जाता है और इसमें भी जब किसानों को मुआवजा दिया जाता है तो उसमें भी घोटाला हो जाता है।
सरकार किसानों के लिए कई सारे सुविधाएं लाते रहते हैं लेकिन सरकारी इन बातों का नहीं ध्यान देती है कि किसानों को हम जो सुविधा दे रहे हैं वह सुविधा उनके पास पहुंच रही है या नहीं।
समाचार के लोगों को भी कभी किसानों पर नजर ही नहीं पड़ती है उन्हें तो हमेशा बड़े लोगों के बारे में बताना होता है या फिर कोई फालतू का टॉपिक लेकर उस पर न्यूज़ बनाते हैं लेकिन सभी किसानों की बेबसी और तकलीफों को नहीं दिखाते हैं अगर न्यूज़ चैनल के लोग किसानों की तकलीफ को दिखाएं तो कुछ हद तक किसानों की मुश्किलें आसान हो सकती हैं।
निष्कर्ष
किसी भी देश के उन्नति में किसान का भी बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि किसान पूरे देश के लिए अनाज उगाता है अगर किसान अनाज नहीं उगाएगा तो सभी लोगों का जीवन रह पाना मुश्किल है इसलिए हमें और सरकार को किसानों की कद्र करते हुए उनकी सहायता और इज्जत करनी चाहिए।
Very nice
Thank You
Today I understand what is a true farmer🥺 we all should do care about farmer they worked really really hard
I am also a farmer.
No one can understand a value of farmer accept a farmer’s family and a farmer’s children. Jo ek kissan se pyar krta h vo is kisaan ki beti ko krir like karega or us kissan lo bhi 😘😘😘. No farmer 👩🌾👩🌾 no food 🌾🌾.
bhai main bhi kishan hu. aur abhi dhan ki katai chal rahi hai. kisaan ke ye haal hai koyi bhi kishaan nahi banna chahta hai. gov. thodi bahut seva to deti hai but kisaano tak pahuchti nahi.
Simple niband chahiyea please send googl🙏
Thanks for your feedback 🙏🏼
Ye koi nibandh nahi reality h agar tum kisaan hote to samjh pate kisaan ke uper koi simple nibandh ni h kyuki unki life itni muskil h ki simple ka to saval hi nahi uthta. Agar isko feel karoge to ise yaad karne ki jarurat nahi h.
Jai 🙏🏻 javaan jai 🙏🏻 kisaan. ❤️❤️❤️
Bhai Apka Comment Itne din Baad isliye Approve kar raha hu Kyoki Time Mil Raha Tha Khet Me Kaam Kar Raha Tha. Aur Ab Bhi Dhaan Kaat Raha Hu Aalu Bone ki Taiyari Hai Bas khet Pak Jaye aur Khad Mil Jaye. Mera pura Bachpan Isi me Bita hai Aur Aaj Kheti Kar raha hu. Aur Bhai ye sahi kaha Jis Bitta hai wahi janta hai. Thanks For Comment🙏🏼
Thanx
Welcome
Hi koi भारतीय किसान पर कुछ बात साकेत है
बड़े-बड़े कल-कारखानों में वस्तुओं का उत्पादन करने वालों को अन्न देने वाला किसान ही है । किसान समाज की रीढ़ की हड्डी है । भारतवर्ष प्राचीन काल से कृषि प्रधान देश रहा है, इसलिए भारत की समग्र अर्थव्यवस्था किसान पर निर्भर है । भारत का किसान विश्व मे सबसे अधिक परिश्रमी माना जाता है।
So we have to tell thanks
The all indian farmers.
Welcome 🙂
Awesome Post. Thanks a lot.
Welcome
Today, I really realized the true nature of a farmer. Without farmers, our life would have been very toxic. I thank all the farmers in my nation for their hard work.
🙏🏼💕thanks For your Respect